Tu Jaam Liye Ja Ankhon Se

तू तू जाम लिए जा
आँखो से आँखो का जाम लिए जा
ज़ुल्फो के साए मे आराम लिए जा
आँखो से आँखो का तू जाम लिए जा
ज़ुल्फो के साए मे आराम लिए जा
हे ए ए ए ए
हे ए ए ए ए
हे रे सुन अरे सुन अरे सुन सुन सुन सुन
हर दिल को चाहत का तू जाम दिए जा
लेता जा दुआए आराम लिए जा
हर दिल को चाहत का तू जाम दिए जा
लेता जा दुआए आराम लिए जा
धूम पटाक धूम धूम पटाक धूम
धूम पटाक धूम धूम पटाक धूम हा हा हा

होने दे जो दिल किसी को गम है
खुद को अपना गम है यही क्या कम है
होने दे जो दिल किसी को गम है
खुद को अपना गम है यही क्या कम है
जब तक तेरे दम मे दम है
झूम झूम के यूही जिए जा
ये वो दिल है जो सबके दुखो को बाँटे
हसके चुनता जाए गमो के काँटे
वो दिल है जो सबके दुखो को बाँटे
हसके चुनता जाए गमो के काँटे
सारे जूते दिल अपनाके
झूम झूम के यूही जिए जा
आँखो से आँखो का तू जाम लिए जा
ज़ुल्फो के साए मे आराम लिए जा
हे हर दिल को चाहत का तू जाम दिए जा
लेता जा दुआए आराम लिए जा
हे ए ए ए ए
हे ए ए ए ए
हे ए ए ए ए
हे ए ए ए ए
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP