Thandi Hawa Yeh Chandni Suhani

हम्म हम्म हम्म हम्म
ए इ ए इ ए इ ए इ ए इ
हे हे हे हे हे हे हे हे

ठण्डी हवा ये चाँदनी सुहानी
ऐ मेरे दिल सुना कोई कहानी
लम्बी सी एक डगर है ज़िंदगानी
ऐ मेरे दिल सुना कोई कहानी
आ आ आ आ आ आ
सारे हसीं नज़ारे सपनों में खो गये
सर रख के आसमाँ पे पर्वत भी सो गये
सारे हसीं नज़ारे सपनों में खो गये
सर रख के आसमाँ पे पर्वत भी सो गये
मेरे दिल तू सुना कोई ऐसी दास्तां
जिसको सुनकर मिले चैन मुझे मेरी जाँ
मंज़िल है अन्जानी
ठण्डी हवा ये चाँदनी सुहानी
ऐ मेरे दिल सुना कोई कहानी

ऐसे मैं चल रहा हूँ पेड़ों की छाँव में
जैसे कोई सितारा बादल के गाँव में
ऐसे मैं चल रहा हूँ पेड़ों की छाँव में
जैसे कोई सितारा बादल के गाँव में
मेरे दिल तू सुना कोई ऐसी दास्तां
जिसको सुनकर मिले चैन मुझे मेरी जाँ
मंज़िल है अन्जानी
ठण्डी हवा ये चाँदनी सुहानी
ऐ मेरे दिल सुना कोई कहानी
आ आ आ आ आ आ

थोड़ी सी रात बीती, थोड़ी सी राह गई
खामोश रुत ना जाने
क्या बात कह गई
मेरे दिल तू सुना कोई ऐसी दास्तां
जिसको सुनकर मिले चैन मुझे मेरी जाँ
मंज़िल है अन्जानी
ठण्डी हवा ये चाँदनी सुहानी
ऐ मेरे दिल सुना कोई कहानी
लम्बी सी एक डगर है ज़िंदगानी
ऐ मेरे दिल सुना कोई कहानी
आ आ आ आ आ आ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP