Main Na Mangoon Maiya Tose

संतोषी माँ संतोषी माँ
मै न मांगु मैया तोसे धन धाम रे
संतोषी माँ दे संतोष का दान रे
दे संतोष का दान
मै न मांगु मैया तोसे धन दान रे
संतोषी माँ दे संतोष का दान रे
दे संतोष का दान रे

जिस जीवन में संतोष नहीं
वो जीवन भी क्या जीवन है
वो जीवन भी क्या जीवन है
सुख दुःख तो हवा के झोंके है
धन दौलत मोहे का बंधन है
धन दौलत मोहे का बंधन है
मै तो मांगु तोसे
मै तो मांगु तोसे ये वरदान रे
संतोषी माँ दे संतोष का दान रे
दे संतोष का दान रे

दुनिया की भूलभुलैया में
हम उलझ गए सुलझा दे माँ
हम उलझ गए सुलझा दे माँ
हम सबके अँधेरे जीवन में
तू घ्यान का दीप जला दे माँ
तू घ्यान का दीप जला दे माँ
हम सबके अँधेरे जीवन में
तू घ्यान का दीप जला दे माँ
मैया हम है
ओ मैया हम है तेरी सन्तन रे
संतोषी माँ दे संतोष का धन रे
दे संतोष का धन रे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE