ऐसा बनूँगा actor मैं यारो
हाय ऐसा बनूँगा actor मैं यारो
रंग जमके छोडूंगा
चूना लगाने वालोंको आय हाय में
चुना लगाके छोड़ूँगा
ओए होए चुना लगाके छोड़ूँगा
ऐसा बनूँगा actor मैं यारो
आज मिला था मुझे पगला कहीं का
आज मिला था मुझे पगला कहीं का
टेढ़ी थी टोपी और नखरा था तीखा
कहने लगा अभी दूर है मंज़िल
भूलो न बीटा बड़ी acting है मुश्किल
मैंने कहा देखो काम ये निराला
देखो पलट के नाला नाला
गोविंदा आला रे आला
जरा मटकी संभाल ब्रिजवाला
बोलो चमचो
एक दो और तीन चार
सान्ग पञ्च छह सात है ग्वाला
गोविंदा आला रे आला
जरा मटकी संभाल ब्रिजवाला (आला रे आला)
ऐसा बनूँगा actor मैं यारो
रंग जमके छोडूंगा
चूना लगाने वालोंको आय हाय में
चुना लगाके छोड़ूँगा
ओए होए चुना लगाके छोड़ूँगा
ऐसा बनूँगा actor मैं यारो
कल मिले थे मुझे चलिया बाबू
अपन ने कर लिया फौरन काबू
बोले तुम हो बिलकुल बच्चे
अकल के कच्चे
तुमसे ये काम होगा
मैंने कहा होगा होगा होगा
डुम डुम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा
डुम डुम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा
इसीलिए मैं तो गिरा मैं तो गिरा मैं तो गिरा
हाय अल्लाह सुरत आपकी सुभान अल्लाह
हाय अल्लाह सुरत आपकी सुभान अल्लाह
हाय अल्लाह सुरत आपकी सुभान अल्लाह
हाय अल्लाह सुरत आपकी सुभान अल्लाह
ऐसा बनूँगा actor मैं यारो
रंग जमके छोडूंगा
चूना लगाने वालोंको आय हाय में
चुना लगाके छोड़ूँगा
ओए होए चुना लगाके छोड़ूँगा
ऐसा बनूँगा actor मैं यारो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký