Chand Chhupa Aur Tare Doobe

चाँद च्छूपा और तारे
डूबे रात गजब की आई
हुस्न चला है इश्क़ से
मिलने ज़ुल्म की बदली छाई
हो रात गजब की आई
चाँद च्छूपा और तारे
डूबे रात गजब की आई
हुस्न चला है इश्क़ से
मिलने ज़ुल्म की बदली छाई
हो रात गजब की आई

टूट पड़ी है आँधी गम की
टूट पड़ी है आँधी गम की
आज पवन है पागल
आज पवन है पागल
काप रही है धरती
सारी चीख रहे है बदल
हो चीख रहे है बदल
दुनिया के तूफान हज़ारो
हुस्न की इक तन्हाई
हुस्न चला है इश्क़ से
मिलने ज़ुल्म की बदली छाई
हो रत गजब की आई

मौत की नागन आन खड़ी है
रह मे पंख फैलाए
जंगल जंगल नाच रहे
है शैतानो के साए
ह ओशैतानो के साए
आज कूड़ा खामोश है
जैसे भूल गया हो खुदाई
हुस्न चला है इश्क़ से
मिलने ज़ुल्म की बदली छाई
हो रत गजब की आई

घोर अंधेरा मुश्किल रहे
कदम कदम पे धोखे
घोर अंधेरा मुश्किल रहे
कदम कदम पे धोखे
आज मोहब्बत रुक ना सकेगी
चाहे खुदा भी रोके
हो चाहे खुदा भी रोके
रहे वफ़ा पे पिच्चे हटना
प्यार की है रुसवाई
हुस्न चला है इश्क़ से
मिलने ज़ुल्म की बदली छाई
हो रत गजब की आई

पर नदी के यार का डेरा
हो पर नदी के यार का डेरा
आज मिलन है तेरा
आज मिलन है तेरा
ओढ़ ले तू लहरो की चुनरी
बाँध ले मौज का सेहरा
हो बाँध ले मौज का सेहरा
डॉली मे मझदार के
होगी आज तेरी विदाई
हुस्न चला है इश्क़ से
मिलने ज़ुल्म की बदली छाई
हो रत गजब की आई

डुबके इन उँची लहरो
मे नैया पर लगले
उलफत के तूफान मे ज़िंदा
रहे है मरने वेल
हो रहते है मरने वेल
जीते जी स्न्सार मे किसने
प्यार की मंज़िल पाई
हुस्न चला है इश्क़ से
मिलने ज़ुल्म की बदली छाई
हो रत गजब की आई

तेरे दिल के खून से
होगा लाल चनाब का पानी
दुनिया के तारीफ मे लिखी
जाएगी ये प्यरवाली
सोनी ओर महिवाल ने अपनी
इश्क़ मे जान गवई
इश्क़ मे जान गवई

हो हमारे प्यारे के
किससे सुनाए जाएँगे
ये गीत सारे ज़माने गये जाएँगे
हम ना होंगे फसाना होगा
हम ना होंगे फसाना होगा
आने वेल को आना होगा
जाने वेल को जाना होगा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE