हर क़दम दूरी ए मंज़िल है नुमायाँ मुझ से
मेरी रफ़्तार से भागे है बयाबाँ मुझ से
मेरी रफ़्तार से भागे है बयाबाँ मुझ से
मेरी रफ़्तार से
शौक़ ए दीदार में गर तू मुझे गर्दन मारे
शौक़ ए दीदार में गर तू मुझे गर्दन मारे
हो निगह मिस्ल ए गुल ए शमा परेशाँ मुझ से
हो निगह मिस्ल ए
बेकसी हा ए शब ए हिज्र की
बेकसी हा ए शब ए हिज्र की वहशत है है
साया ख़ुर्शीद ए क़यामत में है पिन्हाँ मुझ से
साया ख़ुर्शीद ए
गर्दिश ए सागर ए सद जलवा ए
गर्दिश ए सागर ए सद जलवा ए रंगीन तुझ से
आईना दा री ए यक दीदा ए हैरान मुझ से
आईना दा री ए
निगाह ए गर्म से एक आग टपकती है 'असद'
निगाह ए गर्म से एक आग टपकती है 'असद'
है चराघन खःअस ओ खःअशक ए गुलिस्ताँ मुझ से
है चराघन खःअस ओ खःअशक ए गुलिस्ताँ मुझ से
है चराघन
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup