Baharon Se Poochho

बहारों से पूछो नज़ारों से पूछो
दिल क्यों दिवाना मेरा हो गया
लाख सम्भाला मगर खो गया
बहारों से पूछो नज़ारों से पूछो
दिल क्यों दिवाना मेरा हो गया
लाख सम्भाला मगर खो गया

तू भी दिवाना सनम मैं भी दीवानी
उल्फ़त की है अजब कहानी
तु भी दिवाना सनम मैं भी दिवानी
उल्फ़त की है अजब कहानी
मेरा दिल तेरा कैसे हो गया
लाख सम्भाला मगर खो गया

बड़ने गी है अब बेक़रारी
मिटने गी है नींद हमारी
दिल को ना जाने ये क्या हो गया
लाख सम्भाला मगर खो गया
बहारों से पूछो नज़ारों से पूछो
दिल क्यों दिवाना मेरा हो गया
लाख सम्भाला मगर खो गया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP