Aaj Main Upar

प द नि नि आह रे वे तार रेवे ता रारा नि
प द नि नि रिवि तारा रिवि रि रि पा रम

आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
टेल मी ओ ख़ुदा
अब मैं क्या करूँ
चलूँ सीधी कि उल्टी चलूँ
आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
टेल मी ओ ख़ुदा
अब मैं क्या करूँ
चलूँ सीधी कि उल्टी चलूँ
आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे

यूँ ही बिन बात के छलके जाये हँसी
डोले जब हवा लागे गुद्गुदी
यूँ ही बिन बात के छलके जाये हँसी
डोले जब हवा लागे गुद्गुदी
सम्भालो गिर पड़ूँ
अरे अरे अरे अरे अरे
तौबा क्या करूँ
चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ
आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
टेल मी ओ ख़ुदा
अब मैं क्या करूँ
सर के बल या कदम से चलूँ
आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे

हे हे ल ल ला ला ला ला ला

झूमें जा मौज में रुकना न जानएजाँ
देखूँ ये तरंग रुकती है कहाँ
झूमें जा मौज में रुकना न जानएजाँ
देखूँ ये तरंग रुकती है कहाँ
मैं भी तेरे संग
इन लहरों पे चलूँ
सर के बल या कदम से चलूँ
आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
आज मैं ऊपर आसमाँ नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
हो टेल मी ओ ख़ुदा
अब मैं क्या करूँ
चलूँ सीधी कि उल्टी चलूँ

ल ल ला ल ल ला ला ला ला ला
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP