सात बरस का दुला दुलहन पचपन साल की
सात बरस का दुला दुलहन पचपन साल की
जय बोलो जय बोलो जय बोलो नन्दलाल की
सात बरस का दुला दुलहन पचपन साल की
जय बोलो जय बोलो जय बोलो नन्दलाल की
क्या है दीपक बाती क्या हैं
चंदा और चकोरि इनकी जोड़ी जैसे
अरे इनकी जोड़ी जैसे जैसे शिवजी पारवती की जोड़ी
सात बरस का दुला दुलहन पचपन साल की
जय बोलो जय बोलो जय बोलो नन्दलाल की
घूँघट में दुल्हन का चेरा
आयेहए दूल्हे ने बाँधा है सेहरा
घूँघट में दुल्हन का चेरा
ए हाय दूल्हे ने बाँधा है सेहरा
आज हुई फिर इनकी शादी
ए हाय आज फिर लिया सातवा फेरा
अरे तुम क्यों हमसे दूर खड़े हो
अरे तुम क्यों हमसे दूर खड़े हो
तुम हो एप साथी
साथ हमारे झूमो गओ बन जाओ बाराती
सात बरस का दुला दुलहन पचपन साल की
जय बोलो जय बोलो जय बोलो नन्दलाल की
देखो पिता जी और माता जी
देखो पिता जी और माता जी
मैं तुमको हूँ समझाता जी
जनम जनम तक साथ निभाना
जनम जनम का ये नेता जी
मैं मूर्ख हूँ ओए ओए
मैं मूर्ख हूँ पर
पंडित का काम किया है
तुम दोनों को पति पत्नी
का मैंने नाम दिया हैं
सात बरस का दुला दुलहन पचपन साल की
जय बोलो जय बोलो जय बोलो नन्दलाल की
अपना जीवन जाने कैसा
राम करे हो जाये ऐसा
हो जाये ऐसा
साथ बरस के जब हम हो तो
ब्याह करे फिर इनके जैसा इनके जैसा
लोग हमारी शादी का
भी यूँ ही जशन मनाये
लोग हमारी शादी का
भी यूँ ही जशन मनाये
आज जो हमने गए हैं
ये गीत मिलन का गए
सात बरस का दुला दुलहन पचपन साल की
जय बोलो जय बोलो जय बोलो नन्दलाल की
सात बरस का दुलहन पचपन साल की
जय बोलो जय बोलो जय बोलो नन्दलाल की
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký