Zindagi Mein Aap Aaye

ज़िन्दगी में आप आये
हो गयी दुनिया हंसी
भर गया फूलो से
दामन अब कमी कोई नहीं
ज़िन्दगी में आप आये
हो गयी दुनिया हंसी
भर गया फूलो से
दामन अब कमी कोई नहीं

ज़िन्दगी में आप आये
हो गयी दुनिया हंसी
भर गया फूलो से दामन
अब कमी कोई नहीं

झूमकर यु आई बहार
खिल गयी दिल की हर काली
झूमकर यु आई बहार
खिल गयी दिल की हर काली
प्यार ने आवाज़ देकर
ये कहा आ मेरी गली
जिसको मैंने दूर समझा
क्या पता था वो है यही
ज़िन्दगी में आप आये
हो गयी दुनिया हंसी

ओ भर गया फूलो से दामन
अब कमी कोई नहीं

अब न शिकवा है न शिकायत
दिल से दिल ऐसे मिले
अब न शिकवा है न शिकायत
दिल से दिल ऐसे मिले

मुस्कराकर तुमने देखा
मिट गए सारे गिले

प्यार न हो तो ये दुनिया
रहने के काबिल ही नहीं
ज़िन्दगी में आप आये
हो गयी दुनिया हंसी
भर गया फूलो से
दामन अब कमी कोई नहीं

ज़िन्दगी में आप आये
हो गयी दुनिया हंसी (ला ला)
भर गया फूलो से दामन (ला ला)
अब कमी कोई नहीं (ला ला)
हो भर गया फूलो से दामन (ला ला)
अब कमी कोई नहीं (ला ला)
हो भर गया फूलो से दामन (ला ला)
अब कमी कोई नहीं
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP