संगीतकार फिर मदन मोहन
और फिल्म एक मुठी आसमान
प्यार कभी कम ना करना सनम
हर कमी गवारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
हर कमी गवारा कर लेंगे
सीने से तुम जो लगा के रखो
काटो पे गुज़ारा कर लेंगे
सीने से तुम जो लगा के रखो
काटो पे गुज़ारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
इसमें ये लड़की की आवाज़ किसकी थी
बोल रे बबिहा वाली वाणी जयराम की
दिल है तो अर्मा मचलेंगे
दिल है तो अर्मा ओ हो
दिल है तो अर्मा मचलेंगे
सागर मे तूफ़ा मचलेंगे
सागर मे तूफ़ा मचलेंगे
साथ अगर जो हुमारे रहो
तूफ़ा को किनारा कर लेंगे
साथ अगर जो हुमारे रहो
तूफ़ा को किनारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
जब से प्यार दिल में जगा
हमने तो बस तुमको माँगा
जब से प्यार दिल मे जगा
हमने तो बस तुमको माँगा
हमने तो बस तुमको माँगा
तुमने अगर जो किनारा किया
दुनिया से किनारा कर लेंगे
तुमने अगर जो किनारा किया
दुनिया से किनारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
हर कमी गवारा कर लेंगे
प्यार कभी कम ना करना सनम
और साहब अब ये आ रही है
1973 के 5 hit गीतों की झलके
सालाना संगीत शिरडी से
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup