Mere Sajna

आ मेरे साजन संग संग
मुझे तुम रखना
मेरे साजन संग संग
मुझे तुम रखना
मेरे देवता तुमसे ही तो
मेरे देवता तुमसे ही तो
मंदिर हैं मेरा अँगना
मेरे साजन संग संग
मुझे तुम रखना

सीता के मन्न में
राम बसे जैसे
मेरे मानन में
रहना सदा तुम ऐसे
सीता के मन्न में
राम बसे जैसे
मेरे मानन में
रहना सदा तुम ऐसे
सुख दुःख के तुम साथी
मेरे कभी जुदा न करना
मेरे साजन संग संग
मुझे तुम रखना
मेरे देवता तुमसे ही तो
मेरे देवता तुमसे ही तो
मंदिर हैं मेरा अँगना
मेरे साजन संग संग
मुझे तुम रखना

छोटी सी प्यारी सी
बगिया हमारी
मांगे प्यार की
छाया तुम्हारी
छोटी सी प्यारी सी
बगिया हमारी
मांगे प्यार की
छाया तुम्हारी
लाज की बिंदिया
यूँ ही चमके
सच हो हर एक सपना
मेरे साजन संग संग
मुझे तुम रखना
मेरे देवता तुमसे ही तो
मेरे देवता तुमसे ही तो
मंदिर हैं मेरा अँगना
मेरे साजन संग संग
मुझे तुम रखना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP