Yeh Kya Zindagi Hai

ये क्या ज़िंदगी है ये कैसा जहाँ है
ये क्या ज़िंदगी है ये कैसा जहाँ है
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्तां है
ये क्या ज़िंदगी है ये कैसा जहाँ है

कहीं है कफ़स में किसीका बसेरा
कहीं है निगाहों में ग़म का अंधेरा
कहीं दिल का लुटता हुआ कारवां है
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्तां है
ये क्या ज़िंदगी है ये कैसा जहाँ है

यहाँ आदमी आदमी का है दुश्मन
यहाँ चाक इनसानियत का है दामन
मोहब्बत का उजड़ा हुआ आशियां है
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्तां है
ये क्या ज़िंदगी है ये कैसा जहाँ है

ये बेरहम दुनिया समझ में न आए
यहाँ कर रहे हैं सितमग़र ख़ुदाई
न जाने तू ऐ दुनियावाले कहाँ है
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्तां है

ये क्या ज़िंदगी है ये कैसा जहाँ है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE