Main To Bhool Chali Babul Ka Des

हो मैं तो भूल चली बाबुल का देश
पिया का घर प्यारा लगे

हो मैं तो भूल चली बाबुल का देश
पिया का घर प्यारा लगे
कोई मैके को दे दो संदेश
जा के मैके को दे दो संदेश
पिया का घर प्यारा लगे

हो मैं तो भूल चली बाबुल का देश
पिया का घर प्यारा लगे

ननदी में देखी है बहना की सूरत

ननदी में देखी है बहना की सूरत

सासू जी मेरी है ममता की मूरत

सासू जी मेरी है ममता की मूरत
ओ ओ ओ ओ पिता जैसा
ओ पिता जैसा ससुर जी का भेस
पिया का घर प्यारा लगे

हो मैं तो भूल चली बाबुल का देश
पिया का घर प्यारा लगे
कोई मैके को दे दो संदेश
पिया का घर प्यारा लगे

चँदा भी प्यारा है सूरज भी प्यारा

चँदा भी प्यारा है सूरज भी प्यारा
पर सबसे प्यारा है सजना हमारा

पर सबसे प्यारा है सजना हमारा
ओ ओ ओ ओ आँखें समझे
ओ आँखें समझे जिया का संदेश
पिया का घर प्यारा लगे

हो मैं तो भूल चली बाबुल का देश
पिया का घर प्यारा लगे
कोई मैके को दे दो संदेश
पिया का घर प्यारा लगे

बैठा रहे सैयां नैनों को जोड़े

बैठा रहे सैयां नैनों को जोड़े
इक पल अकेला वो मुझको ना छोड़े

इक पल अकेला वो मुझको ना छोड़े
ओ ओ ओ ओ नहीं कोई
ओ नहीं कोई जिया को क्लेश
पिया का घर प्यारा लगे

हो मैं तो भूल चली बाबुल का देश
पिया का घर प्यारा लगे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP