Kajra Na Dekhe Gajra Na Dekhe

कजरा न देखे गजरा न देखे
होगा जरूर नादाँ या बेईमान बलमा
कजरा न देखे गजरा न देखे
होगा जरूर नादाँ या बेईमान बलमा
कजरा न देखे गजरा न देखे

दर्द हमारे दिल का न जाने
हो अगर प्यार में हम दीवाने
दर्द हमारे दिल का न जाने
हो अगर प्यार में हम दीवाने
दिल को पुकारे न समझे इशारे
कैसा मिला है अनजान बलमा
कजरा न देखे गजरा न देखे

आँख से आँख मिला कर देखा
घूँघट भी सरका कर देखा
आँख से आँख मिला कर देखा
घूँघट भी सरका कर देखा
चुप चुप रहे वो कुछ भी न कहे
आया कहा से बेजुबान बलमा
कजरा न देखे गजरा न देखे

प्रीत भरे दो बोल न बोले
द्वार कभी दिल के न खोले
प्रीत भरे दो बोल न बोले
द्वार कभी दिल के न खोले
पास न आये नजर न मिलाये
जाने न मेरे अरमान बलमा
कजरा न देखे गजरा न देखे
होगा जरूर नादाँ या बेईमान बलमा
कजरा न देखे गजरा न देखे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP