वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
जो बात कर आआआ
जो बात कर ले तो बुझाते चिराग जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
कहो बुझे के जले
हम अपनी राह चले या तुम्हारी राह चले
कहो बुझे के जले बुझे तो ऐसे के जैसे
किसी गरीब का दिल किसी गरीब का दिल
जले तो ऐसे के जैसे चिराग जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
ये खोयी खोयी नज़र
कभी तो होगी इधर या सदा रहेगी उधर
ये खोयी खोयी नज़र उधर तो एक सुलगता हुआ
है वीराना है एक विराना
मगर इधर तो बहरो में बाग़ जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
जो अश्क पि भी लिए
जो होठ सी भी लिए तो सितम
ये किसपे किए जो अश्क पि भी लिए
कुछ आज अपनी सुनाओ कुछ
आज मेरी सुनो
कुछ आज मेरी सुनो
खमोशिओ से तो दिल और दिमाग जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
जो बात कर ले तो बुझाते चिराग जलाते है
वह चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký