Unhen Paa Liya Hai

विदाई की घड़ियों के सपने सजा कर
उन्हें पा लिया है उन्हें पा लिया है
जुदाई के नग़मों की दीपक जला कर
उन्हें पा लिया है उन्हें पा लिया है
विदाई की घड़ियों के सपने सजा कर
उन्हें पा लिया है उन्हें पा लिया है

अश्कों के टूटे सितारों से आगे नज़ारों से आगे
अश्कों के टूटे सितारों से आगे नज़ारों से आगे
मुहब्बत की छोटी सी दुनिया बसा कर
उन्हें पा लिया है, उन्हें पा लिया है
विदाई की घड़ियों के सपने सजा कर
उन्हें पा लिया है, उन्हें पा लिया है

फ़रेबी बहारों से आँखें चुराकर खुशीयाँ भुला कर
फ़रेबी बहारों से आँखें चुराकर खुशीयाँ भुला कर
आहों के शोलों से दामन जला कर
उन्हें पा लिया है, उन्हें पा लिया है
विदाई की घड़ियों के सपने सजा कर
उन्हें पा लिया है, उन्हें पा लिया है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP