O Sajna Mila Jo Tumse Nazar

ओ साजना च्छुटा है
जो दामन तेरा
मंज़िल मंज़िल है
अंधेरा ओ साजना

जेया दिलरुबा तेरे साथ
चला दिल मेरा
रहे प्यार निगहबान
तेरा जेया दिलरुबा
जेया दिलरुबा

प्रीत लगा के घाम से
आहें भरना क्या
राह चलें तो काँटों
से फिर डरना क्या

आई ओ दिल की तमन्ना
पूरी होने ना पाई
आ के जिगर मे लगा
तीर ए जुदाई ओ साजना
ज़रा देख तड़पना मेरा
मंज़िल मंज़िल है
अंधेरा ओ साजना
जेया दिलरुबा दिल
को तेरे बहल्ौंगा
उम्मीद का तारा बन के
झूमूंगा आँखों में तेरी
मंज़िल का नज़ारा बन के
झूमूंगा आँखों में तेरी
मंज़िल का नज़ारा बन के
जेया दिलरुबा नहीं
डोर मिलन का डेरा
रहे प्यार निगहबान
तेरा जेया दिलरुबा
जेया दिलरुबा
प्रीत लगा के घाम
से आहें भरना क्या
राह चलें तो काँटों
से फिर डरना क्या

आई ओ होंगीं जो सूनी
सूनी उलफत की राहें
ढूँढा करेंगी
तुझको मेरी निगाहें
ओ साजना मैं ले
के चली घाम तेरा
मंज़िल मंज़िल है
अंधेरा ओ साजना
जेया दिलरुबा याद
हमारी बन के चाँदनी
राह में खिल जाएगी
क़दम क़दम पर तुझको
धड़कते दिल की सदा आएगी
जेया दिलरुबा तेरी राह
में सब कुच्छ मेरा
रहे प्यार निगहबान
तेरा जेया दिलरुबा
ओ साजना
छूटा हे जो दामन तेरा
मंज़िल मंज़िल है अँधेरा
ओ साजना
जा दिलरुबा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE