भगवान भगवान
भगवान दो घडी जरा इंसान बन के देख
धरती पे चार दिन कभी
मेहमान बन के देख
मेहमान बन के देख
भगवान दो घडी जरा इंसान बन के देख
धरती पे चार दिन कभी
मेहमान बन के देख
मेहमान बन के देख
ओ ओ ओ ओ है जिन को तेरी
याद कभी उनकी ले खबर
कभी उनकी ले खबर
ओ आसमान वाले कभी
गरीबो पे कर नजर
गरीबो पे कर नजर
दिल में किसी गरीब के
अरमान बन के देख
धरती पे चार दिन कभी
मेहमान बन के देख
मेहमान बन के देख
ओ ओ ओ ओ जो कुछ भी हो
रहा है वह तेरी नजर में है
तेरी नजर में है
आ देख मेरी आस की
नैया भंवर में है
नैया भंवर में है
सब जानते हुए भी ना
अनजान बन के देख
धरती पे चार दिन कभी
मेहमान बन के देख
मेहमान बन के देख
ओ ओ ओ ओ तुझ को खबर
नहीं कोई कितना निराश है
कितना निराश है
तिनके की डूबता को
मालिक तलाश है
मालिक तलाश है
इंसान बन सके ना तोह
भगवान बन के देख
धरती पे चार दिन कभी
मेहमान बन के देख
मेहमान बन के देख
भगवान दो घडी जरा
इंसान बन के देख
धरती पे चार दिन कभी
मेहमान बन के देख
मेहमान बन के देख
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký