Tera Mera Mel Milaya Ram Ne

हो तेरा मेरा मेल है मिलाया राम ने
दूर हुई दूरिया अभी आजा सामने
ओ मेरे ढोलना कुछ तो बोलना
ओ मेरे ढोलना

ओ देख देख लोग लगे दिल को थमने
जो आया तेरे सामने मई सबके सामने
ओ मेरी बलिए ओ कची कलिए
ओ मेरी बलिए हो हो

तेरे गालो के लाली उड़ा लू
तेरी सांसो की गर्मी चुरा लू
क्या करेगा जो बहो मे भरके
अपनी पॅल्को मे तुझको छुपा लू
ओ मेरे ढोलना कुछ तो बोलना
ओ मेरे ढोलना

ओ देख देख लोग लगे दिल को थमने
जो आया तेरे सामने मई सबके सामने
ओ मेरी बलिए ओ कची कलिए
ओ मेरी बलिए ओ हो हो

बोल मैने तेरा क्या लिया है
तूने मुझपे जुलाम कर दिया है
इन अड़ाओ के जलवे दिखाकर
एक मुसाफिर का दिल ले लिया है
ओ मेरी बलिए ओ कची कलिए
ओ मेरी बलिए ओ हो हो

हो तेरा मेरा मेल है मिलाया राम ने
दूर हुई दूरिया अभी आजा सामने
ओ मेरे ढोलना कुछ तो बोलना
ओ मेरे ढोलना

ना जुलाम ना हमने दॉखा किया
ना दिया है दिल लिया है
दिल तो खुद चीज़ है मिलने वाली
जहा मिलना था वाहा मिल गया
ओ मेरे ढोलना कुछ तो बोलना
ओ मेरे ढोलना
ओ देख देख लोग लगे दिल को थमने
जो आया तेरे सामने मई सबके सामने
ओ मेरी बलिए ओ मेरे ढोलना
ओ मेरी बलिए ओ हो हो
ओ मेरे ढोलना ओ हो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP