आपको पहले भी कहीं देखा है
ख्वाब में या रूबरू पर देखा है
आओ हिल मिल जाएँ मौज उड़ा लें, ज़िन्दगी में
तुम हसीं मैं जवाँ तुम हसीं मैं जवाँ
तुम हसीं मैं जवाँ तुम हसीं मैं जवाँ
आपको पहले भी कहीं देखा है
ख्वाब में या रूबरू पर देखा है
आओ हिल मिल जाएँ, मौज उड़ा लें, ज़िन्दगी में
तुम हसीं मैं जवाँ तुम हसीं मैं जवाँ
हा तुम हसीं मैं जवाँ तुम हसीं मैं जवाँ
आप में ऐसा जलवा नज़र आ गया
आप में ऐसा जलवा नज़र आ गया
प्यार बनकर खयालात पर छा गया
प्यार बनकर खयालात पर छा गया
अब तो कोई हसीं मुझको जचता नहीं
अपनी मंज़िल को मैं खुद-ब-खुद पा गया
आपको पहले भी कहीं देखा है
ख्वाब में या रूबरू पर देखा है
आओ हिल मिल जाएँ मौज उड़ा लें ज़िन्दगी में
तुम हसीं मैं जवाँ तुम हसीं मैं जवाँ
तुम हसीं मैं जवाँ तुम हसीं मैं जवाँ
आपकी बात का कैसे कर लूँ यकीं
आपकी बात का कैसे कर लूँ यकीं
जिसने देखा मुझे हो गया मेहरबाँ
जिसने देखा मुझे हो गया मेहरबाँ
ये जवानी का शायद चमत्कार है
इस फ़साने में वरना हकीकत कहाँ
आपको पहले भी कहीं देखा है
ख्वाब में या रूबरू पर देखा है
आओ हिल मिल जाएँ मौज उड़ा लें ज़िन्दगी में
तुम हसीं मैं जवाँ तुम हसीं मैं जवाँ
तुम हसीं मैं जवाँ तुम हसीं मैं जवाँ
दिल के शीशे पे मुझको भरोसा तो है
दिल के शीशे पे मुझको भरोसा तो है
झूठ बोले कभी ऐसा शीशा नहीं
झूठ बोले कभी ऐसा शीशा नहीं
आप माने न माने ख़ुशी आपकी
देख ले जिसको दिल भूलता ही नहीं
हो आपको पहले भी कहीं देखा है(आपको पहले भी कहीं देखा है)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký