तेरा खिलौना टूटा बालक
तेरा खिलौना टूटा
तेरा खिलौना टूटा बालक
तेरा खिलौना टूटा
है किस्मत ने लूटा तुझको
है किस्मत ने लूटा
तेरा खिलौना टूटा
गगन पे बैठा खेल निराले
खेले खेलनहार
देखो लोगों कठपुतली का
नाटक है संसार हम तुम हैं सब खेल खिलौने
मीठे कड़वे और सलोने
खेलों बच्चों ले लो बच्चों
दो कौड़ी में बिकता है इंसान
ले लो भोला सा भगवान्
ले लो भूखा हिन्दुस्तान
ले लो ये made in Japan
ये है लल्लु ये है ज्ञान
ये है कल्लू ये है प्राण
तू क्यों रोता चंदरभान
माँ ने पिता मेरी जान
न हो रो रो के हलकान
तू है भारत की संतान
ले ले तू ये तीर कमान
मेरे प्यारे पहलवान
बचाले अपने घर की शान
पि ले बीडी खा ले पान
मेरे खिलौने दो दो आने
खेलों बच्चों ले लो बच्चों लाया हूँ मैं
कागज़ का गुलबूटा तेरा खिलौना टूटा
तेरा खिलौना टूटा बालक
तेरा खिलौना टूटा
है किस्मत ने लूटा तुझको
है किस्मत ने लूटा
तेरा खिलौना टूटा
गगन पे बैठा खेल निराले
खेले खेलनहार
देखो लोगों कठपुतली का
नाटक है संसार
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup