Aao Yaro Aao Pyaro Dekho

आओ यारो आओ प्यारो देखो खेल निराला
राम से यारी करता है इंसान को ठगने वाला
हाँ ऐसे पगला भक्तों से तुम बचके रेहना जी

हाँ बचके रेहना जी

हाँ ऐसे संत महंतो से तुम बचके रेहना जी

हाँ बचके रेहना जी

सुनो भाई पूजा खोटी

खोटी

नियत खोटी

खोटी

अरे खोटे सारे धंधे

अरे सारे धंधे खोटे

अरे पूजा खोटी नियत खोटी खोटे सारे धंधे
उलफत का हर खेल बिगाड़े नफ़रत के ये बंदे
हाँ इनके खोटे धंधो से तुम बचके रेहना जी

हाँ बचके रेहना जी

आ आ आ आ आ (हाँ बचके रेहना जी)
दिन प्यार के ए ए
दिन प्यार के मिलती है राते
छोड़ो जी छोड़ो पिया दुनिया की ये बाते
नज़र मिलाई तो दुनिया से डरना क्या

हमे मोहब्बत मे जीना है मरना क्या
नज़र मिलाई तो

ये जिंदगी ई ई
ये जिंदगी तेरी है दीवानी

दिल की लगी दिल ही पेहचाने

हा दिल मिल गये उठा गम का डेरा
माने ना माने कोई मैं तेरी तू मेरा
नज़र मिलाई तो दुनिया से डरना क्या

हमे मोहब्बत मे जीना है मरना क्या
नज़र मिलाई तो

हम तब मिले ए ए
हम तब मिले टूटे जब दीवारे

जीते खुशी सारे गम हारे

आ इस राह मे धीरे धीरे आना
काँटों पे चलना होगा चलके रुक ना जाना

नज़र मिलाई तो दुनिया से डरना क्या
हमे मोहब्बत मे जीना है मरना क्या
नज़र मिलाई तो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP