Tasveer Teri Dil Mein

तस्वीर तेरी दिल में
जिस दिन से उतारी है

तस्वीर तेरी दिल में
जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग ले के
नए-नए रंग ले के
सपनों की महफ़िल में

तस्वीर तेरी दिल में
जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग ले के
नए-नए रंग ले के
सपनों की महफ़िल में
तस्वीर तेरी दिल में

माथे की बिंदिया तू है सनम
नैनों का कजरा पिया तेरा ग़म
माथे की बिंदिया तू है सनम
नैनों का कजरा पिया तेरा ग़म
नैन के नीचे-नीचे
रहूँ तेरे पीछे-पीछे
चलूँ किसी मंज़िल में
तस्वीर तेरी दिल में
जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग ले के
नए-नए रंग ले के
सपनों की महफ़िल में
तस्वीर तेरी दिल में

तुम से नज़र जब गई है मिल
जहाँ है कदम तेरे, वहीं मेरा दिल
तुम से नज़र जब गई है मिल
जहाँ है कदम तेरे, वहीं मेरा दिल
झुके जहाँ पलकें तेरी
खुले जहाँ ज़ुल्फ़ें तेरी
रहूँ उसी मंज़िल में
तस्वीर तेरी दिल में
जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग ले के
नए-नए रंग ले के
सपनों की महफ़िल में
तस्वीर तेरी दिल में

तूफ़ान उठाएगी दुनिया मगर
रूक न सकेगा दिल का सफ़र
तूफ़ान उठाएगी दुनिया मगर
रूक न सकेगा दिल का सफ़र

यूँ ही नज़र मिलती होगी
यूँ ही शमा जलती होगी
तेरी-मेरी मंज़िल में

तस्वीर तेरी दिल में
जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग ले के
नए-नए रंग ले के
सपनों की महफ़िल में
तस्वीर तेरी दिल में(तस्वीर तेरी दिल में)
जिस दिन से उतारी है(जिस दिन से उतारी है)
फिरूँ तुझे संग ले के(फिरूँ तुझे संग ले के)
नए-नए रंग ले के(नए-नए रंग ले के)
सपनों की महफ़िल में(सपनों की महफ़िल में)
तस्वीर तेरी दिल में(तस्वीर तेरी दिल में)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE