तुम दिलवालो के आगे
लाखों दीवाने आए
अब देखो रंग ए महफ़िल
अब हम मस्ताने आए
तुम दिलवालो के आगे
आखो दीवाने आए
अब देखो रंग ए महफ़िल
अब हम मस्ताने आए
जो देखे ना हो
ऐसे जलवे दिखलने आए
जो देखे ना हो
ऐसे जलवे दिखलने आए
तुम दिलवालो के
आगे लखो दीवाने आए
अब देखो रंग ए महफ़िल
अब हम मस्ताने आए
जो देखे ना हो
ऐसे जलवे दिखलने आए
जो देखे ना हो
ऐसे जलवे दिखलने आए
तुम दिलवालो के आगे
लाखों दीवाने आए
अब देखो रंग ए महफ़िल
अब हम मस्ताने आए
गीत जो छेड़ दे दिलवर के
एक साथ सैकड़ो दिल धड़के
गीत जो छेड़ दे दिलवर के
एक साथ सैकड़ो दिल धड़के
ला ला ला
आए तो मचे हलचल
जाए तो हुंगमा करके
आए तो मचे हलचल
जाए तो हुंगमा करके
तुम दिलवालो के आगे
लाखों दीवाने आए
अब देखो रंग ए महफ़िल
अब हम मस्ताने आए
जो देखे ना हो
ऐसे जलवे दिखलने आए
जो देखे ना हो
ऐसे जलवे दिखलने आए
तुम दिलवालो के
आगे लाखों दीवाने आए
अब देखो रंग ए महफ़िल
अब हम मस्ताने आए
प्यार ही प्यार हैं बातों में
रंग ही रंग हैं आँखो में
प्यार ही प्यार हैं बातों में
रंग ही रंग हैं आँखो में
ला ला ला
हम सपना दिखाते हैं
जागी जागी रातो में
हम सपना दिखाते हैं
जागी जागी रातो में
तुम दिलवालो के आगे
लाखों दीवाने आए
अब देखो रंग ए महफ़िल
अब हम मस्ताने आए
जो देखे ना हो
ऐसे जलवे दिखलने आए
जो देखे ना हो
ऐसे जलवे दिखलने आए
तुम दिलवालो के
आगे लाखों दीवाने आए
अब देखो रंग ए महफ़िल
अब हम मस्ताने आए
ये जो हम झूम झूम चलते हैं
देखकर बाज़ लोग जलते हैं
ये जो हम झूम झूम चलते हैं
देखकर बाज़ लोग जलते हैं ला ला ला
जलते हैं तो जलाने दो
हम तो प्यार से मिलते हैं
जलते हैं तो जलाने दो
हम तो प्यार से मिलते हैं
तुम दिलवालो के आगे
लाखों दीवाने आए
अब देखो रंग ए महफ़िल
अब हम मस्ताने आए
जो देखे ना हो ऐसे
जलवे दिखलने आए
जो देखे ना हो ऐसे
जलवे दिखलने आए
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup