Romantic Raja

हाय अथरा के बाद लगी
दिल में ऐसी आग लगी
देखा सपने में तुझे
मैं तो सारी रात जगी

मुझको तेरी प्यास लगी
आजा घर पे तू बस अभी
एक पल भी ना कटे
लगने लगी रात बड़ी

रेडी शेडी होने में
टाइम तो लगे है
वेइट कर पाऊंगा ना
तेरा अब मैं ज्यादा

बस आजा बस आजा
मेरी Fantastic राधा
मैं आई मैं आई
मेरे Romantic राजा

बस आजा बस आजा
मेरी Fantastic राधा
मैं आई मैं आई
मेरे Romantic राजा

एक बेचेनी सी है
दिल में है घबड़ाहट बड़ी
छाता लेके आना बेबी
बहार है बरसात अभी

कहीं मैं भीग जाऊ ना
सीने से तुझे लगा लूंगा
आगे आगे देखना
अभी तो है शुरुआत हुई

जेन क्यूं माइंड में
शक सा जगे है
कोई गड़बड़ नहीं
मेरा नेक है इरादा

बस आजा बस आजा
मेरी Fantastic राधा
मैं आई मैं आई
मेरे Romantic राजा

बस आजा बस आजा
मेरी Fantastic राधा
मैं आई मैं आई
मेरे Romantic राजा

कमसिन एक तो मैं
और ये बाली है उमर
होगी नहीं रानी
किसी को भी कानो कान खबर

तेरे बिना जाए ना रहा
मैं भी कंट्रोल में कहाँ
आज की रात का करना ना
किसी से भी ज़िकर

माना थोडा रिस्क है
पर यही इश्क है
मिलके मुझसे तू
हो जाएगा बेबी ताजा

मैं आई मैं आई
मेरे Romantic राजा
बस आजा बस आजा
मेरी Fantastic राधा

मैं आई मैं आई
मेरे Romantic राजा
बस आजा बस आजा
मेरी Fantastic राधा

Romantic राजा
आजा आजा
Romantic राजा
आजा आजा

Romantic राजा
Romantic राजा
Romantic राजा आ आ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP