रेशमी सलवार कुर्ता जाली का
रूप सहा नहीं जाये नखरे वाली का होय
रेशमी सलवार कुर्ता जाली का
रूप सहा नहीं जाये नखरे वाली का होय
जा रे पीछा छोड़ मुझ मतवाली का
काहे ढूँढे रास्ता कोतवाली का
जा रे पीछा छोड़ मुझ मतवाली का
काहे ढूँढे रास्ता कोतवाली का
जब जब तुझको देखूँ मेरे दिल में छुटें फुलझड़ियाँ
करूँगा तेरा पीछ चाहे लग जायें हथकड़ियाँ
करूँगा तेरा पीछ चाहे लग जायें हथकड़ियाँ
क्या है कोतवाली का
रूप सहा नहीं जाये नखरे वाली का होय
जा रे पीछा छोड़ मुझ मतवाली का
काहे ढूँढे रास्ता कोतवाली का
मैं हूँ इज़्ज़त वाली मुझे समझ ना ऐसी वैसी
बड़े बड़ों की मैंने कर दी है ऐसी तैसी
बड़े बड़ों की मैंने कर दी है ऐसी तैसी
तू है किस थाली का
काहे ढूँढे रास्ता कोतवाली का
रेशमी सलवार कुड़ता जाली का
रूप सहा नहीं जाये नखरे वाली का होय
रूप तेरे कालट का मेरे दिल को दे गया झटका
रंग भरे हाथों से ज़रा खोल दे पट घूँघट का
रंग भरे हाथों से ज़रा खोल दे पट घूँघट का
दिल है दिलवाली का
रूप सहा नहीं जाये नखरे वाली का होय
जा रे पीछा छोड़ मुझ मतवाली का
काहे ढूँढे रास्ता कोतवाली का
रेशमी सलवार कुड़ता जाली का
रूप सहा नहीं जाये नखरे वाली का होय
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký