Panna Ki Tamanna Hai

पन्ना की तमन्ना है
के हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए
चाहे मेरा दिल जाए
हो पन्ना की तमन्ना है के हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए
चाहे मेरा दिल जाए
हाय लो लू ता रा रा रु

हाय लो लू ता रा रा आ
पन्ना की तमन्ना है के हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए
चाहे मेरा दिल जाए

हीरा तो पहले ही
किसी और का हो चूका

हीरा तो पहले ही
किसी और का हो चूका
किसी की मदभरी
आँखों में खो चूका
यादों की दस्तूर बन चूका
दिल का फूल

सीने पे मैं रख दूँ जो
हाथ फिर खिल जाए
चाहे मेरी जान जाए
चाहे मेरा दिल जाए
हो पन्ना की तमन्ना है के हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए
चाहे मेरा दिल जाए

दिल तो देते है लेते है
लोग कई बार

दिल तो देते है लेते है
लोग कई बार
हुआ क्या किसी से
किया था तुमने प्यार
यादों को छोड़ दे
वादों को तोड़ दे

अपनी जगह से कैसे
पर्बत हिल जाए
चाहे मेरी जान जाए
चाहे मेरा दिल जाए
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हम्म हम्म हम्म ला ला ला ला ला ला ला

भूला न मेरे दिल को
कभी जिस का ख़याल

भूला न मेरे दिल को
कभी जिस का ख़याल
हो सके तो उससे
मेरे दिल से तू निकाल

ना करून मैं यह काम तो नहीं
मेरा नाम
न करून मैं यह काम तो नहीं
मेरा नाम

बातों से यह ज़ख्म-इ-जिगर
कैसे सिल जाए
चाहे मेरी जान जाए
चाहे मेरा दिल जाए

हो पन्ना की तमन्ना है
के हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए
चाहे मेरा दिल जाए

होई लो लू ता रा रा रु

होई लो लू ता रा रा रु

ला ला ला ला ला ला ला(हीरा हीरा हीरा)

ला ला ला ला ला ला

ला ला ला ला ला ला ला(हीरा हीरा हीरा)

ला ला ला ला ला ला ला
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE