Bol Do Mithe Bol Soneya

नाम खुदा का ले ज़रा
सबक शुरू कर बिस्मिल्लाह

फूल कहो या चाँद सितारे
खेल खिलोने प्यारे प्यारे
मिट्टी से बने हम सारे

बोल दो मीठे (ह्म ह्म ह्म)
बोल दो मीठे बोल सोणिये हाए
भेद दिलो के खोल सोणिये
अरे बोल दो मीठे बोल सोणिये हाए
भेद दिलो के खोल सोणिये

ओ सोने का है मोल सोनेया
मिट्टी है अनमोल सोनेया
सोने का है मोल सोनेया हाए
मिट्टी है अनमोल सोनेया हो

बोल दो मीठे बोल सोणिये
भेद दिलो के खोल सोणिये

जी करता है इस मिट्टी से
अपने दिल सा मैं घड़ा बनाऊ
जी करता है इस मिट्टी से
अपने दिल सा मैं घड़ा बनाऊ
मीठा चनाब का पानी उस मे भर लाउ
तेरी प्यास बूझोउ परदेसीया

बैठ तू मेरे कॉल सोणिये हाए
बैठ तू मेरे कॉल सोणिये

ओ बोल दो मीठे बोल सोनेया
भेद दिलो के खोल सोनेया
आ आ आ आ
आ आ आ आ

आ आ आ आ
आ आ आ आ

जी करता है इस मिट्टी से
तेरे जैसा बुत एक बनाऊ
जी करता है इस मिट्टी से
तेरे जैसा बुत एक बनाऊ
सजदे उसको कर कर के
मैं आज मुसलमान से काफ़िर हो जाऊ
अरे सोणिये

तौबा कर तौबा
मूह से कुफर ना बोल सोनेया
हाए मूह से कुफर ना बोल सोनेया
ओ बोल दो मीठे बोल सोनेया
भेद दिलो के खोल सोनेया

जी करता है इस मिट्टी से
तेरे लिए मैं घर एक बनाऊ
जी करता है इस मिट्टी से
तेरे लिए मैं घर एक बनाऊ
ओ इस दुनिया से दूर कही तुझको ले जाऊ
देख सके ना तुझको कोई छू सके

चल फिर मिट्टी घोल सोनेया हाए
चल फिर मिट्टी घोल सोनेया

अरे बोल दो मीठे बोल सोणिये हाए
भेद दिलो के खोल सोणिये

ओ सोने का है मोल सोनेया हाए
मिट्टी है अनमोल सोनेया
सोने का है मोल सोनेया हाए
मिट्टी है अनमोल सोनेया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP