मुझ में शिव हैं
मुझ में ब्रह्मा
मुझ में विष्णु
मुझ में कृष्णा
फिर मैं कहे मंदिर जौ
धरती अंबार परबत सागर
मई जीत देखु उसको पौ
फिर में कहे मंदिर जौ
मुझ में शिव हैं
मुझ में ब्रह्मा
मुझ में विष्णु
मुझ में कृष्णा
फिर मई कहे मंदिर जौ
धरती अंबार परबत सागर
मैं जीत देखु उसको पौ
फिर में कहे मंदिर जौ
अहम ब्रह्मसमी
अहम ब्रह्मसमी
अहम ब्रह्मसमी
अहम ब्रह्मसमी
यह सृष्टि उसका सपना
हर व्यक्ति उसका अपना
यह सृष्टि उसका सपना
हर व्यक्ति उसका अपना
भगवान को जो पाना है
प्रेम की ही माला जपना
साँस साँस हर धड़कन धड़कन
प्रेम गीत ही गाता जाऊं
फिर मैं कहे मंदिर जाऊं
सुन कर बंसी का लहरा
राधा तोड़े हर पहरा
सुन कर बंसी का लहरा
राधा तोड़े हर पहरा
जामनजी के पार चली
रोके लाख भावर गहरा
राधा ने जो रूप लिया था
आज अगर मैं वो अप्नाऊ
फिर मैं कहेमनदिर जाऊं
मुझ में शिव हैं मुझ में ब्रह्मा
मुझ में विष्णु मुझ में कृष्णा
फिर मैं कहे मंदिर जाऊं
धरती अंबार परबत सागर
मैं जीत देखूं उसको पाऊँ
फिर में काहे मंदिर जाऊं
अहम ब्रह्मसमी
अहम ब्रह्मसमी
अहम ब्रह्मसमी
अहम ब्रह्मसमी
अहम ब्रह्मसमी
अहम ब्रह्मसमी
अहम ब्रह्मसमी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký