Tera Dil

आज तुझसे जो कहना है कहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे

आज तुझसे जो कहना है कहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे

मेरी आँखें तेरा चेहरा
चेहरे पे दिल ठहरा
मेरी धड़कन पे हर दम
तेरी यादों का पहरा
आ आ आ आ आ आ

बेताबी तड़पाये दिल मेरा घबराए
तेरी बातों का जादू मुझपे न चल जाए

यह दर्द इ मोहब्बत सहने दे
यह दर्द इ मोहब्बत सहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे

आज तुझसे जो कहना है कहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे

तेरे होतो से खेलो
तेरी जुल्फें सुलझाओ
तुझे बाहों में लेके
तेरा तन मन्न महकाओ
आ आ आ आ आ आ

मस्ताने आलम है
मौसम है सिन्दूरी
डर लगता है मुझको
रहने दे कुछ दूरी

मुह्जे रग रग में तेरी बहने दे
मुह्जे रग रग में तेरी बहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे

आज तुझसे जो कहना है कहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP