Mehndi Lagake

अरे, मेहंदी रचा के, बिंदिया लगाके
मेहंदी रच के, बिंदिया लगाके
चूड़ी पढ़नेके, कंगना बाजा के
तुम चली आना जी रानी, ​​चली आना जी
तुम चली आना जी रानी, ​​चली आना जी

हां, सेहरा साजा के, नजरें बचा के
हां, सेहरा साजा के, नजरें बचा के
घोड़ी पे चक्कर, चुप के चुप के
तुम चले आना जी राजा चले आना जी
तुम चले आना जी राजा चले आना जी

दिन रात बेचैनियों में गुजरे
दिन रात बेचैनियों में गुजरे
कभी तक रहेंगे भला हम कुँवरे

कैसे बताएं, तुम्हें अपनी मुश्किल
कैसे बताएं, तुम्हें अपनी मुश्किल
अब ऐसे मिलने से, भारत नहीं दिल

घूंघट गिरा के, हाय, जरा शर्मा के
घूंघट गिरा के, जरा शर्मा के
चूड़ी पढ़नेके, कंगना बजा के, हां
तुम चली आना जी रानी, ​​चली आना जी
तुम चली आना जी रानी, ​​चली आना जी

सेहरा साजा के, नज़रें बचा के
घोड़ी पे चढ़े, चुप के चुप के, हां
तुम चले आना जी राजा चले आना जी
तुम चले आना जी राजा चले आना जी

मैं तेरे सपनों की दुल्हन बनूंगी
मैं तेरे सपनों की दुल्हन बनूंगी
अब एक पल न जुदाई सहूंगी

हम दो राज़ी हैं, फिर कैसी डेरी
हम दो राज़ी हैं, फिर कैसी डेरी
जल्दी से आ जाओ बहनों में मेरी

डोली मंगा के, बैंड बाजा के
हां, डोली मंगा के, बैंड बजा के
घोड़ी पे चक्कर, चुप के चुप के
तुम चले आना जी राजा चले आना जी
तुम चले आना जी राजा चले आना जी

मेहंदी रच के, बिंदिया लगाके
चूड़ी पढ़नेके, कंगना बाजा के
तुम चली आना जी रानी, ​​चली आना जी

तुम चले आना जी राजा चले आना जी
तुम चली आना जी रानी, ​​चली आना जी
तुम चले आना जी राजा चले आना जी
तुम चली आना जी रानी, ​​चली आना जी
तुम चली आना जी रानी, ​​चली आना जी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE