Pehle Aap Chaliye

नारायण नारायण पहले आप
कल्यानं कल्याणम पहले आप
मै कहता हू पहले आप
पहले आप
देखो मइया मइया देखो पहले आप
आज हमको भुलाया है
खली बाटली लो बारी बाटली दो
आज हमको भुलाया है दिलदार ने
पहले आप चलिये नहीं जी आप चलिए
पहले आप नहीं जी आप चलिए
पहले आप नहीं जी आप
पहले आप नहीं जी आप
पहले आप चलिए
पहले आप चलिए
आज है फैसला उनको दरबार में
पहले आप चलिए
नहीं जी आप चलिए
ओ पहले आप नहीं जी आप
ओ पहले आप नहीं जी आप
पहले आप चलिए
ओ पहले आप चलिए

आज तो उनके हाथों में खंजर नहीं
फूलो का हार है
आज तो उनकी आँखों में गुस्सा नहीं
थोड़ा सा प्यार है
चलो सजदा करे उनकी सर्कार में
पहले आप चलिए
नहीं जी आप चलिए
ओ पहले आप नहीं जी आप
ओ पहले आप नहीं जी आप
पहले आप चलिए
ओ पहले आप चलिए

एक कदम जो आगे बढ़ेंगे तो
हम सो कदम आएंगे
महुड गए वो जो अपनी नजर फेर के
हम भी मूढ़ जायेंगे
आज है कसमकश जीत हार में
पहले आप चलिए
नहीं जी आप चलिए
ओ पहले आप नहीं जी आप
ओ पहले आप नहीं जी आप
पहले आप चलिए
ओ पहले आप चलिए

इश्क़ का इन्तहा है तो होता रहे
हम भी कचे नहीं
डाव सीखे है गिन गिन के हमसे सभी
हम भी बच्चे नहीं
यु न पेहरे बिठाये वो बेकार में
पहले आप चाइये
नहीं जी आप चलिए
ओ पहले आप नहीं जी आप
ओ पहले आप नहीं जी आप
पहले आप चलिए
ओ पहले आप चलिए
आज हमको भुलाया है दिलदार ने
पहले आप चलिये नहीं जी आप चलिए
पहले आप नहीं जी आप
ओ मेरे बाप ओ मेरे माँ
ओ मेरे बाप चलिए
ओ मेरे बाप चलिए

ओ मेरे बाप नहीं जी आप
पहले आप नहीं जी आप
ओ मेरे बाप मेरे बाप
ओ पहले बाप ओ मेरे बाप
ओ पहले आप मेरे बाप
नारायण नारायण
घनश्याम घनश्याम
नारायण नारायण
घनश्याम घनश्याम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE