Nazar Men Bijli Badan Men Shola

नज़र मे बिजली बदन मे शोले
मिला है दिलबर नयी अदा का
सितम है जालिम का मुस्कुराना
है इसका गुस्सा ग़ज़ब खुदा का
नज़र मे बिजली बदन मे शोले
मिला है दिलबर नयी अदा का
सितम है जालिम का मुस्कुराना
है इसका गुस्सा ग़ज़ब खुदा का

तुम्हारी तमन्ना मे ए जाने जाना
मैं नफ़रत के ये घुट पीता रहूँगा
तुम्हारी कसम है के मैं ज़िंदगी भर
यही आरज़ू लेके जीता रहूँगा
तुम्हारी ये ज़ुल्फो को छूके ही आए
कभी तो कोई झोका इधर भी हवा का
नज़र मे बिजली बदन मे शोले
मिला है दिलबर नयी अदा का
सितम है जालिम का मुस्कुराना
है इसका गुस्सा ग़ज़ब खुदा का

अगर ये जवानी की सोकी ना होगी
तो किसको ये दुनिया कयामत कहेगी
किसी के मिटाए से कब मिट सकी है
मोहब्बत रही है मोहब्बत रहेगी
बला से ये अदाए मेरी जान लेले
मुझे तो इन अदाओ से प्यार है बाला का
नज़र मे बिजली बदन मे शोले
मिला है दिलबर नयी अदा का
सितम है जालिम का मुस्कुराना
है इसका गुस्सा ग़ज़ब खुदा का
नज़र मे बिजली बदन मे शोले
मिला है दिलबर नयी अदा का
सितम है जालिम का मुस्कुराना
है इसका गुस्सा ग़ज़ब खुदा का
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP