Peene Wale Ko Peene Ka Bahana

पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए

पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए
अरे पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए

देवदास मितवा गाओ,चंद्रमुखी के पास आओ
देवदास मितवा गाओ,चंद्रमुखी के पास आओ

अरे चंद्रमुखी हो या पारो की फर्क पाइँदा यारों
अरे चंद्रमुखी हो या पारो कोई फर्क नही है यारों
यारों को तो जीने का बहाना चाहिए
पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए
अरे पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए

दो हफ्ते इस गम मे पी कि बिछड़ा है दिलदार मेरा
अरे बिछड़ा है दिलदार मेरा
वो हफ्ते इस खुशी में पी कि मुझको मिला प्यार तेरा
ओ पारो मुझको मिला प्यार तेरा

पीना लेकिन कम छुशी हो या ग़म
अरे पीना लेकिन कम खुशी हो या ग़म

खूब पिएँगे हम ठर्रा हो या ɾum
अरे खूब पिएँगे हम ठर्रा हो या ɾum
अरे पीके महिना यूँ बिताना चाहिए
पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए
अरे पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए

तुझको कसम प्यार की ऐसे न मुझको सजा दे
अरे ऐसे न मुझको सजा दे
खाली हैं बोतल तो क्या मुझको आँखों से थोड़ी पिला दे
मुझको आँखों से थोढ़ी पिला दे

आँखों से तू पी और ऐसे ही दू जी
मेरी आँखों से तू पी और ऐसे ही दू जी

ऐसे ही जियूँगा लेकिन मै पियूँगा
ऐसे ही जियूँगा लेकिन मै पियूँगा क्यूंकि
जीने का मज़ा कुछ तो आना चाहिए
पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए
अरे पीने वालों को पीने का
हा पीने का
हा पीने का हम्म बहाना चाहिए
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP