Gayi Kaam Se Gayi Ye Ladki

देख बन्नो कोई जाता है
नाम से कोई जाता है दाम से
कोई जाता है जान से मगर
यह लड़की गयी काम से
गयी काम से गयी यह लड़की
गयी काम से गयी यह लड़की
हो गयी है दीवानी
छोटी उम्र में
अरे बाली उम्र में
प्यार की बाते
करती है मनमानी
कौन इसे समझाए
कौन इसे समझाए अब
यह ठीक नहीं नादानी
ऐय ऐय ऐय गयी काम से
गयी काम से गयी यह लड़की
हो गयी है दीवानी

उम्र अठारह की हो फिर
शादी का करो इरादा
उम्र अठारह की हो फिर
शादी का करो इरादा
इससे पहले कभी किसी से
करो ना प्यार का वादा
वादा कभी ना करना
खोज ले madam वरना
प्यार का यह जुर्माना
पडेगा तुझको भरना
अरे धर लेगी सरकार
धर लेगी सरकार
अगर यह बात न तूने मानी
अरे अरे अरे ऐ गयी काम से
गयी काम से गयी यह
लड़की हो गयी है दीवानी
छोटी उम्र में प्यार
की बाते करती है मनमानी

जल्दी करेगी शादी तोह
फिर जल्दी होंगे बच्चे
जल्दी करेगी शादी तोह
फिर जल्दी होंगे बच्चे
आज की दुनिया में तोह
दो बच्चे है बस अच्छे
बुरी है जल्दी शादी
रोक बढती आबादी
तीस होके वरना तू
बन जायेगी दादी
अरे बेटा बन्नो जल्दी
जल्दी शादी मत करना
सबर से ले तू काम
सबर से ले तू काम
अभी तोह निखरी नहीं जवानी
अरे अरे अरे अरे गयी काम से
गयी काम से गयी यह
लड़की हो गयी है दीवानी
छोटी उम्र में प्यार
की बाते करती है मनमानी
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE