जब से सरकार ने नशाबंदी तोड़ दी
जब से सरकार ने नशाबंदी तोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी छोड़ दी छोड़ दी
जब से सरकार ने हाँ नशाबंदी तोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
छुप छुप के पीने का मज़ा कुछ और था
डर डर के जीने का मज़ा कुछ और था
वो भी दिन क्या थे black मे मँगाते थे
हाँ वो भी दिन क्या थे black मे मँगाते थे
सब्जी की टोकरी मे बोतल छुपाते थे
सब्जी की टोकरी मे बोतल छुपाते थे
मैख़ाने खुल गये
मैख़ाने खुल गये मज़े सारे धूल गये
टोकरी भी तोड़ दी, बोतल भी फोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
Private club मे Miss Rosy रोज पिलाती थी
Private club मे Miss Rosy रोज पिलाती थी
सिटी भी बजाती थी और गाना भी सुनती थी हाँ
Come on [C7]boy come on
Come on [C7]boy come on
मुन्ने की माता अब एक पैग लाती हैं
सामने वो बैठ के दुखड़े सौ सौ सुनाती हैं हाँ
सामने वो बैठ के दुखड़े सौ सौ सुनाती हैं
जीना हराम हुआ हाँ
जीना हराम हुआ पीना हराम हुवा
चढ़ते नशे की, चढ़ते नशे की
हा हा चढ़ते नशे की टांग बीवी ने तोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
जब से सरकार ने नशाबंदी तोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी छोड़ दी छोड़ दी
                                
                                                                                Log in or signup to leave a comment
                                    
                                        Login
                                        Signup
                                    
                                