Jabse Sarkar Ne Nasbandi Tod Di

जब से सरकार ने नशाबंदी तोड़ दी
जब से सरकार ने नशाबंदी तोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी छोड़ दी छोड़ दी

जब से सरकार ने हाँ नशाबंदी तोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी

छुप छुप के पीने का मज़ा कुछ और था
डर डर के जीने का मज़ा कुछ और था
वो भी दिन क्या थे black मे मँगाते थे

हाँ वो भी दिन क्या थे black मे मँगाते थे

सब्जी की टोकरी मे बोतल छुपाते थे

सब्जी की टोकरी मे बोतल छुपाते थे

मैख़ाने खुल गये
मैख़ाने खुल गये मज़े सारे धूल गये
टोकरी भी तोड़ दी, बोतल भी फोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी

Private club मे Miss Rosy रोज पिलाती थी
Private club मे Miss Rosy रोज पिलाती थी
सिटी भी बजाती थी और गाना भी सुनती थी हाँ

Come on [C7]boy come on
Come on [C7]boy come on

मुन्ने की माता अब एक पैग लाती हैं
सामने वो बैठ के दुखड़े सौ सौ सुनाती हैं हाँ

सामने वो बैठ के दुखड़े सौ सौ सुनाती हैं

जीना हराम हुआ हाँ
जीना हराम हुआ पीना हराम हुवा
चढ़ते नशे की, चढ़ते नशे की
हा हा चढ़ते नशे की टांग बीवी ने तोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी

जब से सरकार ने नशाबंदी तोड़ दी
मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी
अरे मानो या ना मानो हमने पीनी छोड़ दी छोड़ दी छोड़ दी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP