Oh Re Taal Mile Nadi Ke Jal Mein

हो हा है रे है रे है रे हो हा है रे है रे है रे
हो हा है रे है रे है रे हो हा है रे है रे है रे हो हा(हे हे हे हे)
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म(हो हो हो हो हो)

ओह रे ताल मिले नदी के जल में
नदी मिले सागर में
सागर मिले कौन से जल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में

सूरज को धरती तरसे धरती को चंद्रमा धरती को चंद्रमा
पानी में सीप जैसे प्यासी हर आत्मा प्यासी हर आत्मा
ओ मितवा रे ए ए ए ए
पानी में सीप जैसे प्यासी हर आत्मा
बूंद छुपी किस बादल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में
नदी मिले सागर में
सागर मिले कौन से जल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में

अन्जाने होंठों पर ये पहचाने गीत हैं पहचाने गीत हैं
कल तक जो बेगाने थे जनमों के मीत हैं जनमों के मीत हैं
ओ मितवा रे ए ए ए
कल तक जो बेगाने थे जनमों के मीत हैं
क्या होगा कौन से पल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में
नदी मिले सागर में
सागर मिले कौन से जल में
कोई जाने ना
ओह रे ताल मिले नदी के जल में
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP