Dil Laga Kar Aap Se

दिल लगाकर आप से
पछता रहे हैं जानेमन
प्यार करने की सजा हम
पा रहे हैं जानेमन
दिल लगाकर आप से
पछता रहे हैं जानेमन
प्यार करने की सजा हम
पा रहे हैं जानेमन
दिल लगाकर आप से

आँख कुछ ऐसी लड़ी
नौकरी करनी पड़ी
आँख कुछ ऐसी लड़ी
नौकरी करनी पड़ी
आ गए बातो में हम
दिल में छुटि फुलझड़ी
दिल में छुटि फुलझड़ी
हाय हम तोह फँस गए
घबरा रहे हैं जानेमन
प्यार करने की सजा हम
पा रहे हैं जानेमन
दिल लगाकर आप से
पछता रहे हैं जानेमन
प्यार करने की सजा हम
पा रहे हैं जानेमन
दिल लगाकर आप से

दिल तोह पहले दे दिया
दिलबर अपने हो चुके
दिल तोह पहले दे दिया
दिलबर अपने हो चुके
पास जो पूँजी बची है
हाय वह भी खो चुके
हाय वह भी खो चुके
हम तोह अपने हाल पर
शरमा रहे हैं जानेमन
प्यार करने की सजा हम
पा रहे हैं जानेमन
दिल लगाकर आप से
पछता रहे हैं जानेमन
प्यार करने की सजा हम
पा रहे हैं जानेमन
दिल लगाकर आप से
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP