Teri Yaad Dilse Bhulane Chala Hoon

तेरी याद दिल से, भुलाने चला हूँ
के खुद अपनी हस्ती, मिटाने चला हूँ
के खुद अपनी हस्ती, मिटाने चला हूँ
तेरी याद दिल से, भुलाने चला हूँ
तेरी याद दिल से, भुलाने चला हूँ

घटाओं तुम्हें साथ देना पड़ेगा
घटाओं तुम्हें साथ देना पड़ेगा
मैं फिर आज आँसू बहाने चला हूँ
बहाने चला हूँ
तेरी याद दिल से, भुलाने चला हूँ
के खुद अपनी हस्ती, मिटाने चला हूँ
तेरी याद दिल से

कभी इस जगह ख्वाब देखे थे मैने
कभी इस जगह ख्वाब देखे थे मैने
वही ख़ाक अपनी उड़ाने चला हूँ
उड़ाने चला हूँ
तेरी याद दिल से, भुलाने चला हूँ
के खुद अपनी हस्ती, मिटाने चला हूँ
तेरी याद दिल से

गम-ए-इश्क़ ले फूंक ले मेरा दामन
गम-ए-इश्क़ ले फूंक ले मेरा दामन
मैं अपनी लगी यू बुझाने चला हु
बुझाने चला हु
तेरी याद दिल से, भुलाने चला हूँ
के खुद अपनी हस्ती, मिटाने चला हूँ
तेरी याद दिल से
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE