Nadiya Se Dariya

नदिया से दरिया दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम
हो ओ ओ जाम में डूब गयी यारों
मेरे जीवन की हर शाम
नदिया से दरिया दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम
हो ओ ओ जाम में डूब गयी यारों
मेरे जीवन की हर शाम

जो न पिये वो क्या जाने पीते हैं क्यों हम दीवाने यार आ हा
जबसे हमने पीना सिखा जीना सिखा मरना सिखा यार आ हा
हो हम जब यूँ नशे में डगमगाने लग गये
हो ओ ओ दिल की बेचैनी को आया थोड़ा सा आराम
नदिया से दरिया दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
सागर से गहरा जाम

मेरा क्या मैं ग़म का मारा नशेमें आलम है सारा यार आ हा
किसी को दौलत का नशा कहीं मोहब्बत का नशा यार आ हा
कहकर ऐ शराबी सब पुकारे अब मुझे
ओ और कोई था ये तो नहीं था पहले मेरा नाम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE