Zindagi Chand Dino Ki Hai

हो ओ ओ
हो ओ ओ

ज़िन्दगी चंद दिनों की है बड़ी कीमती है
चार दिन को है लगती बहार मुझे तुमसे मोहब्बत है यार

ज़िन्दगी चंद दिनों की है हो बड़ी कीमती है
चार दिन को है लगती बहार मुझे तुमसे मोहब्बत है यार

इन बहारो में मेरा दिल मचल मचल जाता है
तेरा मचलना मेरी जाँ हमको बहुत भाता है
इन बहारो में मेरा दिल मचल मचल जाता है
तेरा मचलना मेरी जाँ हमको बहुत भाता है

ज़िन्दगी चंद दिनों की है बड़ी कीमती है
चार दिन को है लगती बहार मुझे तुमसे मोहब्बत है यार

दिल पे कोई पहरा हो ये गवारा नहीं है
कश्ती को दूर तक फ़िर कोई किनारा नहीं है
दिल पे कोई पहरा हो ये गवारा नहीं है
कश्ती को दूर तक फ़िर कोई किनारा नहीं है

ज़िन्दगी चंद दिनों की है हो बड़ी कीमती है
चार दिन को है लगती बहार मुझे तुमसे मोहब्बत है यार

आ आ आ आ आ, आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ

प्यार के ढाई अक्षर ये सारी खुदाई है
क्या खूब चीज़ खुद़ा ने देखो बनाई है
प्यार के ढाई अक्षर ये सारी खुदाई है
क्या खूब चीज़ खुद़ा ने देखो बनाई है

ज़िन्दगी चंद दिनों की है हो बड़ी कीमती है
चार दिन को है लगती बहार मुझे तुमसे मोहब्बत है यार

ज़िन्दगी चंद दिनों की है बड़ी कीमती है
चार दिन को है लगती बहार मुझे तुमसे मोहब्बत है यार

हो हो हो हो, हे हे हे हे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हे हे हे हे, हो हो हो हो
ल्ल ल ला ला ला, ल्ल ल ला ला ला
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE