Chal Chal Re Naujawan

चल चल रे नौजवान चल चल रे नौजवान

जीना तेरा काम नही, मरना तेरी शान

चल चल रे नौजवान

परबत पे चढे जा, बिन मौत मरे जा
जाएगी तेरी जान मगर, होगा तेरा नाम

चल चल रे नौजवान
चल चल रे नौजवान

कैसे जाऊ आगे, सासुजी जाऊ आगे
उँचा पहाड़ नीचे गहेरी गहेरी खाई डर लागे
कैसे जाऊ आगे, सासुजी कैसे जाऊ आगे

जो वादा किया वो, निभाना पड़ेगा
सर फुट जाए चाहे टांग टूट जाए
तुझ को जाना पड़ेगा(तुझ को जाना पड़ेगा)

जो वादा किया वो, निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा

तू अपनी मम्मी के कहेने मे आकर
क्यों खिल खिलाती है मुझ को सताकार
एक दिन तू होगी उधस, देखेगी जब मेरी लाश
हो कर के लड़के क्यों करता बहाने

रग रग तेरी कोई जाने नज़ाने
लेकिन मैं हू तेरी सास, जानू तू है बदमाश

जिंदगी भर नही छोडुंगा तेरी बेटी का हाथ
छोड दे गर तू mother-in-law यह पहाड़ की बात
छोड दे गर तू mother-in-law यह पहाड़ की बात

अब देर ना कर मेरे लाला, तेरी राह तके है हिमाला
अब देर ना कर मेरे लाला, तेरी राह तके है हिमाला

खाने पड़ेंगे घुसे थप्पडऔर जो तूने टाला रे
अब देर ना कर मेरे लाला(अब देर ना कर मेरे लाला)
तेरी राह तके है हिमाला(तेरी राह तके है हिमाला)

अल्ला दुहाई है दुहाई है
कैसा फिर सडी ये जवाई है
सास कसाई मोटी
बीवी है दिल की खोटी
सास कसाई मोटी
बीवी है दिल की खोटी
आज तो जमके बन के आयी है
अल्ला दुहाई है दुहाई है

अगर है तू एक सच्चा
Husband [Bm]जा जा जा जा
मर्द है तू ना मर्दो जैसी बाते क्यों करता
मर्द है तू ना मर्दो जैसी बाते क्यों करता

मेरी जान तुम्हारी खिड़की मे
एक प्यार का touch तो रहता है
मेरी जान तुम्हारी खिड़की मे
एक प्यार का touch तो रहता है
अफ़सोस मगर तेरी mummy [A]का
मूह सूजा सूजा रहता है
मूह सूजा सूजा रहता है

जूते को रहने दो
जूता ना उठाओ
जूते को रहने दो
जूता ना उठाओ
जूता जो उठ गया तो
यह भी हो जाएगा

मेरी तरह गंजा
मेरी तरह गंजा
मेरी तरह गंजा
मेरी तरह गंजा

में चला में चला
सर पे बांधे कफन
मौत के राह में
Tata ए जानेमन
में चला में चला

ये रास्ते पहाड़ के
चढ़ना उच्छल उच्छल के
ये रास्ते पहाड़ के
चढ़ना उच्छल उच्छल के
हड्डी ना नज़र आएगी
गिरे जो जरा फिसल के
ये रास्ते पहाड़ के(ये रास्ते पहाड़ के)
चलना उच्छल उच्छल के(चलना उच्छल उच्छल के)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP