Phir Thes Lagi Dil Ko

फिर ठेस लगी दिल को फिर याद ने तड़पाया
फिर बहने लगे आँसू दिल दर्द से भर आया
फिर ठेस लगी दिल को

दुनिया तेरे गुलशन से इक फूल चुना हमने
दुनिया तेरे गुलशन से इक फूल चुना हमने
इक फूल चुना हमने
अफ़सोस कि दामन को काँटों से भरा पाया
फिर ठेस लगी दिल को

इक वो हैं ख़ुदा रखे जो भूल गए हमको
इक वो हैं ख़ुदा रखे जो भूल गए हमको
जो भूल गए हमको
इक हम हैं कि होंठों पर शिक़वा ना कभी आया
फिर बहने लगे आँसू दिल दर्द से भर आया
फिर ठेस लगी दिल को
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE