Mujhse Mera Naam Na Poochho

मुझसे मेरा नाम न पूछो
कोण हू मै न जाने
मै आया हु तुम लोगो को
भुला सबक सिखाने
मुझसे मेरा नाम न पूछो
मुझसे मेरा नाम न पूछो
कोण हू मै न जाने
मै आया हु तुम लोगो को
भुला सबक सिखाने
मुझसे मेरा नाम न पूछो
मुझसे मेरा नाम न पूछो
कोण हू मै न जाने

तुम ऐसे नहीं मानोगे
क्या हो तुम क्या जानोगे
तुम ऐसे नहीं मानोगे
क्या हो तुम क्या जानोगे
मेरी आँखों से देखोगे
तब तुम पहचानोगे
तुमसे बनकर रूप तुम्हारा
तुम सबको दिखलाने
मै आया हु तुम लोगो को
भुला सबक सिखाने
मुझसे मेरा नाम न पूछो
मुझसे मेरा नाम न पूछो
कोण हू मै न जाने

सोचो तुम क्या करते हो
मारते हो या मरते हो
सोचो तुम क्या करते हो
मारते हो या मरते हो
लोगो को डराते हो
अपने आप से डरते हो
अंदर डर है बहार गुस्सा
छोड़ो यार बहाने
मै आया हु तुम लोगो को
भुला सबक सिखाने
मुझसे मेरा नाम न पूछो
मुझसे मेरा नाम न पूछो
कोण हू मै न जाने

तुम कुछ थे कुछ और बाणे
तुम कुछ थे कुछ और बाणे
तुम सबसे कमजोर बजे
नाम रखा था क्या पहने
अब कातिल और चोर बने
नाम किया बदनाम खुद अपना
तुम कैसे दीवाने
मुझसे मेरा नाम न पूछो
मुझसे मेरा नाम न पूछो
कोण हू मै न जाने
Log in or signup to leave a comment