मौसम पे जवानी है
मौसम पे जवानी है
मई प्रेम का राजा हूँ
तू रूप की रानी है
ये झूठ की कहानी है हाय
ये झूठ की कहानी है
इस देश में अब कोई राजा
है न रानी है
मौसम पे जवानी है
नहले पर दहला है
आगे पीछे पहरा
और बिच में लैला है
नहले पर दहला है
पागल न इसे समझो
ये मजनु छेला है
घोड़े है हठी है एक
दूल्हा और एक दुल्हन
और बाकि सब बाराती है
घोड़े है हठी है एक
दूल्हा स एक दुल्हन
और बाकि सब बाराती है बाराती है
किसके बाराती है बदमाश
सब तेरे साथी तेरे जैसे है हाय
मौसम पे जवानी है
तू साथ नहीं होती
तू साथ नहीं होती
कश्मीर की ये सुबह
न इतनी हसि होती
जो तू साथ नहीं होता
कश्मीर का ये मौसम
कुछ और हसि होता
रब झूठ न बुलाए
रात में जब सोया सपने में
तुम आये तुम आये
सपने में हम आये
सपने में हम आये
सच तुमने कहा है
ये रब झूठ न बुलवाए
हाय रब झूठ न बुलवाए
वो क्यों इतराती है
मुझको तो हसीनो के
कितने खत आते है
ले वो क्यों इतराती है
जो खत खुद लिख लिख
के लोगो को दिखाते है
आ मांग तेरी भर दू
आ मांग तेरी भर दू
जा ले आ वकील कोई
दिल तेरे नाम कर दू
देव का दलीलो का
देव का दलीलो का
अब प्यार मोहब्बत में
क्या काम वकीलों का
अब प्यार मोहब्बत में
क्या काम वकीलों का
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký