Agre Ka Lala Angreji Dulhan Laya Re

आगरे का लाला अंग्रेजी दुल्हन लाया रे
आगरे का लाला अंग्रेजी दुल्हन लाया रे

सिदा चलते चलते इसने
कैसा पलटा खाया रे
आगरे का लाला अंग्रेजी दुल्हन लाया रे
आगरे का लाला

कोई कहे बुद्दू कोई कहे है अनारी
कोई कहे बुद्दू कोई कहे है अनारी
कोई कहे मारी अपने पाँव पे कुल्हाड़ी
कोई कहे लालू की डुबा दी इसने लुटिया
नाक कटवाई है कटा के इसने चुटिया
नाक कटवाई है कटा के इसने चुटिया
लेकिन खुद डरते लाला
ये आशिक़ है दिलवाले
लेकिन खुद डरते लाला
ये आशिक़ है दिलवाले
मजनू और प्रह्लाद से इसने ओचा number पया रे

आगरे का लाला अंग्रेजी दुल्हन लाया रे
आगरे का लाला

सुबह सुबह उठ के वो चाय वो बनाये
सुबह सुबह उठ के वो चाय वो बनाये
डरते डरते फिर वो अपनी madam को जगाए
जगे न जो madam तो पांव तो पाँव वो दबाये
धीरे धीरे प्यार बरा गण भी गए
ऐ हुस्न जरा जाग तुझे इश्क़ जगाये
ऐ हुस्न जरा जाग तुझे इश्क़ जगाये
दीवाना लाया है एक लीपटन की चाय
ऐ हुस्न जरा जाग तुझे इश्क़ जगाये

कोई लाख करे बदनामी ये प्यार है नहीं गुलामी
कोई लाख करे बदनामी ये प्यार है नहीं गुलामी
हुस्न की सेवा करके इसने आशिक़ धर्म निभाया रे
आगरे का लाला अंग्रेजी दुल्हन लाया रे
आगरे का लाला अंग्रेजी दुल्हन लाया रे
सिदा चलते चलते इसने कैसे पलटा खाया रे
आगरे का लाला अंग्रेजी दुल्हन लाया रे
आगरे का लाला
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP