Pee Lee Thodi Bhang

ठुमका अरे ठुमका प ठुमका
ठुमका अरे ठुमका प ठुमका
पी ली थोड़ी भांग
पी ली थोड़ी भांग
तबियत हुई मलंग
रंग छाने लगा रंग
छाने अलग मजा आने लगा
ठुमका अरे ठुमका प ठुमका
पी ली थोड़ी भांग
तबियत हुई मलंग
रंग छाने लगा रंग
छाने अलग मजा आने लगा

पहले तेरा नाम था
सुन्दर आज से बना बंगोड़ी
पहले तेरा नाम था
सुन्दर आज से बना बंगोड़ी
तू भी है मस्ती में
अपनी खूब जमेगी जोड़ी
आ चल मेरे संग
तबियत हुई मलंग
रंग छाने लगा रंग
छाने अलग मजा आने लगा

मेरा रूप ख़रीदे ग रे तू
पैसे से कैसे
प्यार से मेरे कदमों में
गिर जाएगी तू ऐसे
ऐसे ऐसे ऐसे ऐसे
ऐसे कटी पतंग
तबियत हुई मलंग
रंग छाने लगा रंग
छाने अलग मजा आने लगा
पी ली थोड़ी भांग

और नशे को तेज करे
ये तेरे नैन नषीले नशीले
ये तेरे नैन नशीले
आज बड़े ही रंग में है तू
ओ मेरे रंगीले रंगीले
ओ मेरे रंगीले
जुल्मी न कर तंग तंग
जुल्मी न कर तंग
तबियत हुई मलंग
रंग छाने लगा रंग
छाने अलग मजा आने लगा
पी ली थोड़ी भांग
तबियत हुई मलंग
रंग छाने लगा रंग
छाने अलग मजा आने लगा
रंग छाने अलगै
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE