देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
चम चम चमके माथे की बिंदिया
छनन छनन धुन पायल की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले
रंग रुपहला जलवे सुनहरे
रंग रुपहला जलवे सुनहरे
ठहरे तोह कैसे पग नहीं ठहरे
झलक दिखाते हुए कई बलखाये
डरे नजर हल्की हल्की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले
गिरती सम्भालती चली मतवारी
गिरती सम्भालती चली मतवारी
हंस के उछल पडी जैसे चिनगारी
गिरी कब दिल पे गयी कब दिल से
दुनिया रही रे अंखिया मल्टी
देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
चम चम चमके माथे की बिंदिया
छनन छनन धुन पायल की
देखो बिजली डोले बिन बादल की
देखो बिजली डोले
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup