Mujhe Kho Jane Do

मुझे खो जाने दो
दुनिया की निगाहों से करीब
जहा न ढूंढ सके
कोई नज़र मेरा निशान
कोई आवाज़ न पहुंचे
कोई आंसू न बहे
किसी तिनके किसी जर्रे को
न हो मेरा गुमान
मेरी लाश पर रख दे
कुदरत ही एक सफ़ेद कफ़न
रूह को मेरी नाजारो मे हि
खो जाने दो
दास्ताँ मेरी हवओ को ही
दोहरा ने दो
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE